ब्यावर में ACB की कार्रवाई, पटवारी को 7 हजार की घूस लेते दबोचा

X
By - मदन लाल वैष्णव |18 Nov 2025 4:33 PM IST
जयपुर । ब्यावर में ACB ने कार्रवाई करते हुए पटवारी आनंद मेघवाल को 7 हजार की घूस लेते दबोचा है. म्यूटेशन खोलने की एवज में घूस मांगी थी. ACB SP महावीर सिंह राणावत के निर्देश पर कार्रवाई हुई. एडिशनल SP भागचंद मीणा ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
Next Story
