पिछले 5 साल में भर्ती सभी सरकारी कर्मचारी जांच के दायरे में

पिछले 5 साल में भर्ती सभी सरकारी कर्मचारी जांच के दायरे में
X

जयपुर । प्रमुख शासन सचिव हेमन्त कुमार गेरा ने आज एक आदेश जारी किया जिसमें बताया गया कि पिछले पांच साल में भर्ती हुए समस्त कार्मिकों के दस्तावेजों की गहनता से जांच होगी । विभिन्न विभागों में की गई भर्तियों में फर्जी शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज प्रस्तुत कर एवं डमी कैडिडेट को परीक्षा में बैठाकर कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा सरकारी नौकरियां प्राप्त की गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक विभाग द्वारा विगत पांच वर्षों में भर्ती किए गए कर्मचारियों के संदर्भ में आन्तरिक कमेटी गठित कर यह जांच करेगी। साथ ही भर्ती किए गए कर्मचारियों के शैक्षणिक पात्रता के दस्तावेजात एवं आवेदन के समय प्रस्तुत आवेदन पत्र, फोटो, हस्ताक्षर इत्यादि की भी जांच करवाई जाएगी। जांच के उपरान्त जिन कर्मचारियों की भर्ती के संबंध में सूचनाएं संदिग्ध पाई जाएगी उनकी सूचना एसओजी को उपलब्ध करवाई जाएगी। इस आदेश के बाद कई कर्मचार‍ियों में हड़कम्‍प मच गया।

Tags

Next Story