अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना : 31 दिसम्बर तक करें आवेदन, 10 माह तक प्रतिमाह दी जाती है 2000 रूपये की राशि

जयपुर। कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर द्वारा अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में ऑनलाईन आवेदन लिए जा रहे है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने बताया कि जिला मुख्यालय पर संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के राजकीय महाविद्यालयों के शैक्षिक पाठ्यक्रमों (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई, बौद्ध, पारसी) के वे छात्र (केवल बालक) जो घर से दूर रहकर (जो जयपुर जिला मुख्यालय/नगर परिषद् सीमा से बाहर के निवासरत हो) जयपुर मुख्यालय पर कमरा किराया लेकर (पेइंग गेस्ट के रूप में) अध्ययन कर रहे है। ऐसे छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर के अन्तर्गत महाविद्यालय में प्रवेश माह अनुसार राशि रू 2000/- प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह हेतु) योजनान्तर्गत दी जाएगी। शैक्षिक सत्र 2025-26 में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों द्वारा उक्त योजना हेतु ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 31.12.2025 है। इच्छुक आवेदन एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से एवं http://sims.rajasthan.gov-in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष सं 0141-2785723 पर सम्पर्क करें।

Next Story