SIR पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- प्रशासनिक अधिकारियों से भी आग्रह है कि संविधान के अनुरूप काम करें

X
By - मदन लाल वैष्णव |15 Jan 2026 3:02 PM IST
जयपुर । SIR पर राजस्थान के पूर्व मुख्मंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आज SIR में नाम कटवाने हेतु आपत्ति दर्ज करवाने का आखिरी दिन है.
प्रदेशभर में कई स्थानों से ऐसी सूचनाएं आ रही हैं कि अनजान व्यक्तियों द्वारा बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम कटवाने के लिए फॉर्म 7 जमा करवाए हैं. मेरी सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं बूथ लेवल अध्यक्षों से अपील है कि मुस्तैदी से इस पर नजर रखें एवं किसी भी वैध मत को न कटने दें.
प्रशासनिक अधिकारियों से भी आग्रह है कि संविधान के अनुरूप काम करें, इस बौखलाहट से समझ लें कि भारतीय जनता पार्टी के दिन अब लदने वाले हैं. अगर आप गैरकानूनी काम करेंगे तो आपको भी किसी न किसी दिन कानून का सामना करना होगा.
Next Story
