राजस्थान में 31 जनवरी से शुरू होगा विधानसभा का सत्र, फरवरी के दूसरे सप्ताह में पेश हो सकता है बजट
जयपुर । राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। बताया जा रहा है सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण से होगी। बतौर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का विधानसभा में यह पहला अभिभाषण होगा। बजट सत्र के दौरान फरवरी के दूसरे सप्ताह में राज्य का वार्षिक बजट पेश होने की संभावना है। बता दें, बजट सत्र के पहले दिन, 31 जनवरी को ही विधानसभा में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में बजट सत्र का कार्यक्रम तय किया जाएगा और बजट पेश करने की तारीख भी घोषित होगी।
मालूम हो कि राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का यह विधानसभा में पहला अभिभाषण होगा। उनके अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों, आगामी योजनाओं और नीतियों का जिक्र होगा। बजट सत्र के इस कार्यक्रम पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हुई हैं, खासकर आम जनता को बजट से काफी उम्मीदें हैं।
दरअसल, राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 3 से 6 फरवरी तक इस पर सदन में चर्चा होगी। मुख्यमंत्री 6 फरवरी को इस बहस का जवाब देंगे। सूत्रों के अनुसार, विधानसभा सत्र बुलाने की फाइल पहले ही कैबिनेट से मंजूर होकर राजभवन पहुंच चुकी है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद विधानसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद सभी विधायकों को भी औपचारिक सूचना भेजी जाएगी।
बताते चलें कि इस बार बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। कांग्रेस ने सरकार को बिजली संकट, किसानों के मुद्दे, और सरकार के हालिया फैसलों पर घेरने की तैयारी कर रखी है। विपक्ष इन मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोलेगा। वहीं, सत्ता पक्ष भी बजट को लेकर कमर कस रहा है, क्योंकि राज्य का यह बजट पहली बार पूर्णत: पेश किया जाएगा, इसलिए यह जनहितकारी और लोकलुभावन हो सकता है। बजट में किसानों, युवाओं, और महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान होने की संभावना है।