फिरोजपुर फीडर पुनर्निर्माण का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे शिलान्यास, गंगनहर में बढ़ेगी पानी की आवक

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान का नहरी तंत्र लगातार सुदृढ़ हो रहा है। इसी कड़ी में 5 दिसम्बर को मुख्यमंत्री फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस कदम से गंगनहर में वर्षभर पर्याप्त पानी उपलब्ध रहेगा, जिससे किसान रबी और खरीफ फसलों की सिंचाई जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा कर सकेंगे।
फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण कार्य में आर.डी. 0 से 168.230 तक सीसी लाइनिंग, दो हैड रेगुलेटरों का पुनर्निर्माण, एक हैड रेगुलेटर का निर्माण, एक क्रोस रेगुलेटर का पुनर्निर्माण, 19 वीआरबी/डीआरबी का पुनर्निर्माण और तीन रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज का पुनर्निर्माण शामिल है। इन कार्यों के बाद हरिके बैराज से आने वाले अधिक पानी को फिरोजपुर फीडर के माध्यम से गंगनहर प्रणाली में लाया जा सकेगा। इससे गंगनहर के लगभग 3.14 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और फसलों का उत्पादन बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री शर्मा की पहल पर बजट वर्ष 2024-25 में इस परियोजना के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। बाद में केन्द्रीय जल आयोग द्वारा डीपीआर को मंजूरी प्रदान की गई। परियोजना की कुल लागत 647.62 करोड़ रुपये है, जिसमें पंजाब की हिस्सेदारी 379.12 करोड़ रुपये और राजस्थान की हिस्सेदारी 268.50 करोड़ रुपये तय की गई है।
उल्लेखनीय है कि 5 दिसम्बर 1925 को महाराजा गंगा सिंह ने गंगनहर का शिलान्यास किया था। वर्ष 2025 में इस परियोजना के 100 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इससे फीडर की कुल पानी आहरण क्षमता में वृद्धि होने की उम्मीद है।
