CM भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने पर बड़ा एक्शन, जेल डीआईजी ने उठाया ये कदम
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट के कन्ट्रोल रूम में शनिवार देर रात तीन बजे फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि हम सीएम भजनलाल शर्मा को गोली मारेंगे। इतना कहने के बाद मोबाइल बंद कर लिया। कन्ट्रोल रूम की सूचना पर अधिकारी, तकनीकी टीम व साइबर टीम आरोपी की तलाश में जुट गई। तीन घंटे बाद आरोपी ने मोबाइल चालू कर फिर कन्ट्रोल रूम में फोन किया और कहा कि मैं दौसा जेल से बोल रहा हूं। इसके बाद जयपुर रेंज आईजी, दौसा एसपी सहित कमिश्नरेट के अधिकारी दौसा जेल में आरोपी की तस्दीक में जुट गए। पुलिस ने जेल से फोन करने वाले की पहचान कर उसका मोबाइल भी बरामद किया।
आरोपी के खिलाफ जयपुर के विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मूलत: दार्जिलिंग हाल श्याम नगर निवासी निमा उर्फ साजन के खिलाफ मामला दर्ज किया। निमा के खिलाफ वर्ष 2016 में नाबालिग से बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था और जयपुर जेल में बंद था। कोर्ट ने आरोपी को वर्ष 2019 में 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। महानिदेशक जेल ने आरोपी को 4 अप्रेल को ही जयपुर जेल से दौसा जेल में शिफ्ट करने के आदेश दिए थे। आरोपी निमा के पास फोन किसने पहुंचाया और मुख्यमंत्री के नाम से धमकी क्यों दी। इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि आरोपी के साथ कौन-कौन लोग शामिल हैं।
जेल में 10 मोबाइल चलते मिले, अधीक्षक सहित तीन सस्पेंड
जेल डीआईजी मोनिका अग्रवाल दौसा जेल पहुंची और पुलिस प्रशासन के सहयोग से जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जेल में मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले कैदी के अलावा 9 कैदी व बंदियों के पास भी मोबाइल मिले। अग्रवाल ने बताया कि दौसा जेल के कार्यवाहक अधीक्षक कैलाश दरोगा, कारापाल बिहारीलाल व प्रहरी अवधेश कुमार को सस्पेंड कर दिया। मामले में जांच जारी है।