RPSC के नए चेयरमैन बने DGP यू आर साहू

X
By - मदन लाल वैष्णव |10 Jun 2025 12:04 PM IST
राजस्थान सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के अध्यक्ष पर यू आर साहू (U R Sahu) को नियुक्त किया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने आदेश जारी कर दिए है। गौरतलब है कि यू आर साहू प्रदेश के पुलिस महकमे में डीजीपी के पद पर सेवाएं दे रहे है। माना जाता है कि साहू प्रशासनिक अनुभवी और सख्त निर्णय लेने का मादा रखते है। ऐसे में सरकार उनका फायदा आरपीएससी के चैयरमेन के तौर पर उठाएगी।
भजनलाल सरकार ने पिछले साल सीनियर आईपीएस ऑफिसर उत्कल रंजन साहू को राजस्थान पुलिस के नए मुखिया यानी पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई थी। यूआर साहू वर्ष 1988 बैच के आईपीएस हैं। राजस्थान पुलिस में सबसे सीनियर आईपीएस हैं। वे ओडिशा के रहने वाले हैं। दिसंबर 2020 में उनका प्रमोशन डीजी रैंक पर हुआ था।
Next Story
