जयपुर में नशे में धुत महिला ने कार से 14 साल की आशिमा को कुचला

जयपुर में सोमवार देर रात शहर के सांगानेर गेट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 14 वर्षीय आशिमा की मौत हो गई। वह अपने पिता और ममेरी बहन के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थी, जब एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। कार एक महिला चला रही थी, जो नशे की हालत में थी। हादसे में आशिमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता इस्लामुद्दीन और छह वर्षीय ममेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज SMS अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार रात करीब 12:20 बजे हुआ, जब परिवार बापू बाजार से शादी समारोह से लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार तीनों लोग हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। आशिमा सिर के बल गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में तीनों को तुरंत एम्बुलेंस से SMS अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान आशिमा ने दम तोड़ दिया।
वहीं, घटना के बाद आरोपी महिला ने कार को रॉन्ग साइड दौड़ाया और एक स्कूटी को भी टक्कर मारी। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस ने पीछा कर महिला को पकड़ लिया। कार में सवार दो युवक मौके से फरार हो गए, जबकि कार चला रही महिला और उसकी एक महिला साथी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। चारों सवार नशे की हालत में पाए गए।
हादसे के बाद गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में लालकोठी थाने पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। विधायक रफीक खान और पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए और शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। फिलहाल मुआवजे को लेकर परिजनों और पुलिस के बीच बातचीत चल रही है।
बताया जा रहा है कि मृतका आशिमा चार बहन-भाइयों में दूसरे नंबर पर थी। उसके पिता इस्लामुद्दीन कूरियर कंपनी में डिलीवरी बॉय हैं और परिवार के साथ आजाद नगर, जवाहर नगर में रहते हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार जब्त कर ली है और एक्सीडेंट थाना ईस्ट मामले की जांच कर रहा है। लालकोठी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।