नीमराना में जय गेस्ट हाउस में आग, एक युवक की मौत और पांच घायल

नीमराना। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 48 पर मोहलडीया गांव के पास स्थित जय गेस्ट हाउस में देर रात अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी पिंटू के रूप में हुई है। घायलों में एक युवक जगदीश की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे जयपुर रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही नीमराणा पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। आग लगने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
नीमराना डीएसपी चारुल गुप्ता ने बताया कि जय गेस्ट हाउस में रात के समय शॉर्ट सर्किट से आग लगी। हालांकि, थाना अधिकारी राजेश मीना ने प्राथमिक जांच में आग का कारण गीजर ब्लास्ट बताया। मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो घटना की बारीकी से जांच कर रही है। आग के सटीक कारणों का पता जांच पूरी होने के बाद चलेगा।
थाना अधिकारी राजेश मीना ने बताया कि गश्त पर तैनात सिपाही सतनाम ने अपनी जान जोखिम में डालकर धुएं से भरे कमरों में फंसे पांच लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला। उन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधकर बेहोश पड़े लोगों को बचाया, लेकिन पिंटू को नहीं निकाल पाए, जिससे उसकी मौत हो गई।
दमकल टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया, वरना पूरी बिल्डिंग जल सकती थी। पुलिस महकमे में सिपाही सतनाम की बहादुरी की हर तरफ तारीफ हो रही है। आग लगने के बाद गेस्ट हाउस प्रबंधन मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
