19 नवंबर को 7 संभागों में एक साथ होगा घूमर फेस्टिवल

जयपुर। राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान घूमर नृत्य को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने के लिए प्रदेश में पहली बार 19 नवंबर 2025 को 'घूमर फेस्टिवल 2025' किया जा रहा है। यह भव्य कार्यक्रम राज्य के सातों संभाग मुख्यालयों पर एक ही दिन एक साथ आयोजित होगा। राजधानी जयपुर के साथ-साथ जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर में यह घूमर महोत्सव राजस्थान की समृद्ध कला और संस्कृति की छटा बिखेरेगा। राजस्थान की पर्यटन एवं उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को यहां मीडिया को बताया कि इस मेगा-इवेंट का राज्य स्तरीय घूमर फेस्टिवल जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड पर पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। यह राज्य स्तरीय महोत्सव 19 नवंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा। राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के समन्वय के लिए सभी संभागों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। 'एक धुन' पर घूमेंगे हजारों कमरः उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि इस महोत्सव की एक विशेषता यह है कि आयोजकों ने घूमर आयोजन के लिए विशेष रूप से एक साऊंड ट्रेक तैयार करवाया है। सातों संभागों में वही साऊंड ट्रेक उपयोग किया जाएगा, जिससे यह एक समग्र और समकालिक (Synchronized) प्रदर्शन बन जाएगा। जयपुर में राज्य स्तरीय फेस्टिवल के दौरान ज्योति तोमर के निर्देशन में गणगौर घूमर डांस अकादमी के सदस्यों तथा जयपुर से चयनित सदस्यों द्वारा लाइव म्यूजिक पर घूमर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
हर वर्ग की महिलाएं होंगी शामिलः पर्यटन मंत्री ने बताया कि यह फेस्टिवल कला और संस्कृति को बढ़ावा देने में हर वर्ग की महिलाओं को योगदान देने का अवसर दे रहा है। इसमें 12 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाएं और किसी भी उम्र की महिलाएं भाग ले सकती हैं, जिनमें स्कूल-कॉलेज की छात्राएं, गृहणियां, प्रोफेशनल डांसर और कामकाजी महिलाएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इसके लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट ghoomar.rajasthan.gov.in पर निःशुल्क पंजीकरण किया जा सकता है। साथ ही, सातों शहरों में निःशुल्क वर्कशॉप का भी आयोजन किया जा रहा है। जयपुर में जवाहर कला केंद्र में 06 दिवसीय वर्कशॉप (11 से 16 नवंबर, 2025) चालू है।
सहभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए, बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट ग्रुप कॉस्ट्यूम, बेस्ट ग्रुप ज्वैलरी, बेस्ट ग्रुप सिंक्रोनाइज और बेस्ट ग्रुप कोरियोग्राफी के पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस अवसर पर राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत और पर्यटन विभाग की आयुक्त रुक्मणि रियार भी मौजूद थी।
