भारत सरकार ने की राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड 2025 की घोषणा, आरसीडीएफ ने देश में राजस्थान का लहराया परचम

भारत सरकार ने की राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड 2025 की घोषणा, आरसीडीएफ ने देश में राजस्थान का लहराया परचम
X

नई दिल्ली,/जयपुर । भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने वर्ष 2025 के लिये पशुधन और डेयरी क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्डस की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर, 2025 को गोपाल रत्न अवार्ड वितरित किये जायेंगे। पुरुस्कार वितरण समारोह में भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन, डेयरी और पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह, राज्यमंत्री प्रोफेसर एस0पी0 सिंह बघेल और राज्यमंत्री जार्ज कुरियन की उपस्थिति में आयोजित होगा।

राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने इस वर्ष तीन बड़े अवार्ड जीतकर लगातार दूसरे साल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाई है। तीन बड़े राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड आरसीडीएफ की झोली में आये हैं और गोपाल रत्न अवार्ड की तीनों श्रेणियों में आरसीडीएफ को पुरुस्कार से नवाजा गया है। बेस्ट डेयरी को-ऑपरेटिव सोसायटी श्रेणी में जयपुर जिला दुग्ध संघ की घिनोई दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का चयन हुआ है। समिति को पुरुस्कार स्वरुप तीन लाख रुपये नकद, मेरिट सर्टिफिकेट और प्रतीक चिन्ह मिलेगा। बेस्ट डेयरी फार्मर श्रेणी में सीकर जिला दुग्ध संघ के दुग्ध उत्पादक हर्षित झुरिया को अवार्ड की घोषणा की गई है। हर्षित झुरिया को दो लाख रुपये नकद, मैरिट सर्टिफिकेट और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार बेस्ट एआई टैक्नीशियन की श्रेणी में हनुमानगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के दुग्ध उत्पादक विकास कुमार का चयन हुआ है जिन्हें मैरिट सर्टिफिकेट और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।

इससे पहले भी आरसीडीएफ एवं इससे सम्बद्व जिला दुग्ध संघों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में आयोजित एक समारोह में भीलवाड़ा की दुग्ध उत्पादक लाभार्थी माया देवी और आरसीडीएफ की एमडी श्रुति भारद्वाज को कार्बन क्रेडिट की पहली किस्त सौंपी थी। भीलवाड़ा में फलैक्सी बॉयोगेस के पायलेट प्रोजेक्ट में कार्बन क्रेडिट अर्जित करने और पर्यावरण सुरक्षा के काम की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई थी। पिछले वर्ष आरसीडीएफ से सम्बद्व जिला दुग्ध संघों को राष्ट्रीय स्तर के दो गोपाल रत्न अवार्ड मिले थे और केन्द्रीय पंचायती राज एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने दिल्ली में आयोजित समारोह में आरसीडीएफ एमडी श्रुति भारद्वाज को अवार्ड देकर सम्मानित किया था। इस वर्ष आरसीडीएफ को मिलने वाले अवार्डस की संख्या तीन हो गई है और हर श्रेणी में अवार्ड मिला है। हाल ही में जैसलमेर में भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक में भी आरसीडीएफ की उपलब्धियों और नवाचारों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई है।

पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने गोपाल रत्न अवार्डस के लिये राजस्थान राज्य के दुग्ध उत्पादकों को बधाई देते हुऐ कहा है कि राजस्थान राज्य में डेयरी विकास के क्षेत्र में नवाचारों का यह सिलसिला जारी रहेगा।

गौरतलब है कि भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय की ओर से वर्ष 2021 से पशुपालन और डेयरी विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिये प्रतिष्ठित गोपाल रत्न राष्ट्रीय अवार्ड दिये जा रहे हैं। इस वर्ष विजेताओं का चयन देशभर से कुल 2081 आवेदकों में से किया गया है।

Next Story