चाकसू बायपास पर भीषण सड़क हादसा, चालक की मौत

चाकसू । चाकसू नेशनल हाईवे 52 बायपास पर हुकण गांव के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। केमिकल से भरी कैप्सूल टैंकर और बजरी से लदे ट्रेलर की टक्कर में चालक दोनों वाहनों और बजरी के बीच फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे थानाधिकारी मनोहरलाल मेघवाल ने बताया कि कैप्सूल टैंकर का टायर फट गया था। चालक टायर को ठीक करने के लिए वाहन के पास काम कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे बजरी से लदे ट्रेलर ने टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक दोनों वाहनों और बजरी के बीच बुरी तरह फंस गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर बाद क्रेन की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। चालक को वाहनों और बजरी के बीच से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को चाकसू मोर्चरी में रखवाया गया है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों में गहरा आक्रोश और चिंता देखने को मिली। लोगों ने हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था और भारी वाहनों की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।
