राज्य में आज से सभी चिकित्सा संस्थानों का सघन निरीक्षण

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है।

इसी कड़ी में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों पर राज्य में पांच से सात नवम्बर तक चिकित्सा संस्थानों का सघन निरीक्षण किया जाएगा। सघन निरीक्षण के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर चिकित्सा संस्थान में इण्डियन पब्लिक हैल्थ स्टेण्डर्ड पूरे हों, जिन संस्थानों में यह स्टेण्डर्ड पूरे नहीं होंगे, वहां मिशन मोड में इन स्टेण्डर्ड को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

Next Story