जयपुर में मकर संक्रांति पर 5 किलोमीटर क्षेत्र में पतंगबाजी पर रोक

जयपुर में मकर संक्रांति पर 5 किलोमीटर क्षेत्र में पतंगबाजी पर रोक
X

जयपुर। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर जयपुर में पतंगबाजी का उत्सव मनाया जाएगा, लेकिन सुरक्षा कारणों से शहर के कुछ क्षेत्रों में 5 किलोमीटर के दायरे में पतंग उड़ाने पर रोक रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, 14 जनवरी को सुबह 10-11 बजे तक हवा कमजोर रहेगी, जिसकी गति 4 किलोमीटर प्रति घंटा से भी कम हो सकती है। दोपहर 11-12 बजे के बाद हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ेगी और दिशा में बदलाव पश्चिम से पूर्व की ओर होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन में आसमान साफ रहेगा, धूप निकलेगी और तापमान में मामूली बढ़ोतरी से सर्दी से राहत मिलेगी। जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में इस दौरान पतंगबाजी का आनंद लिया जा सकेगा। 15 जनवरी को भी हवा पतंगबाजी के अनुकूल रहेगी।

5 किलोमीटर के दायरे में पतंग उड़ाने पर रोक : जयपुर में सेना दिवस (15 जनवरी) के दौरान महल रोड, हरे कृष्णा मार्ग, जगतपुरा क्षेत्र में फ्लाई-पास्ट अभ्यास किया जाएगा, जिसमें हेलिकॉप्टर बहुत कम ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे। 14 जनवरी और 15 जनवरी को परेड स्थल के पास महल रोड, हरे कृष्णा मार्ग, जगतपुरा क्षेत्र में पांच किलोमीटर के परिधि में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक पतंग उड़ाने पर रोक रहेगी।

मकर संक्रांति पर घायल होने वाले लोगों के इलाज के लिए सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS) में ट्रोमा सेंटर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। ऑर्थोपेडिक्स, जनरल सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, एनेस्थीसिया और ईएनटी विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर और रेजिडेंट डॉक्टरों की 24 घंटे ड्यूटी रखी गई है।

जयपुर मेट्रो के मानसरोवर से बड़ी चौपड़ रूट पर 25,000 वोल्ट बिजली के तारों के कारण पतंगबाजी खतरनाक हो सकती है। मेट्रो संचालन में बाधा और करंट लगने का खतरा है, इसलिए मेट्रो रूट के आसपास पतंगबाजी न करने की अपील की गई है।

पक्षियों के संरक्षण के लिए मालवीय नगर स्थित राजस्थान जन मंच ट्रस्ट पक्षी अस्पताल ने हेल्पलाइन नंबर 7230055800-05 जारी किया है, जहां घायल पक्षियों के लिए विशेष कैंप भी लगाया गया है।

Tags

Next Story