जानिए, राजस्थान के सबसे अमीर और गरीब सांसदों की संपत्ति का ब्यौरा

जानिए, राजस्थान के सबसे अमीर और गरीब सांसदों की संपत्ति का ब्यौरा
X

जयपुर। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के नतीजे आने के बाद अब न​व निर्वाचित सांसदों को लेकर कई रोचक जानकारी सामने आई है। पाली सांसद पीपी चौधरी राजस्थान के सबसे अमीर सांसद हैं, इनकी इनकी कुल संपत्ति 40.71 करोड़ से ज्यादा हैं। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले में सेंध लगाने वाली 26 साल की संजना जाटव प्रदेश की सबसे गरीब सांसद हैं। चुनाव से पहले दिए शपथ पत्र में इनकी संपत्ति का खुलासा हुआ है।

लोकसभा सीटसांसदउम्र संपत्ति
पाली पीपी चौधरी 70 40,71,76,661 रुपए
झालावाड़ दुष्यंत सिंह 53 38,93,08,540 रुपए
जयपुर ग्रामीण राव राजेंद्र सिंह 66 29,33,52,992 रुपए
टोंक हरीश चंद्र मीणा 69 23,07,94,780 रुपए
जोधपुर गजेंद्र सिंह शेखावत 56 19,30,27,658 रुपए
बाड़मेर उम्मेदाराम बेनीवाल 46 19,27,65, 969 रुपए
झुंझुनूं बृजेंद्र ओला 72 16,02,84,000 रुपए
गंगानगर कुलदीप इंदौरा 55 13,71,89,112 रुपए
दौसा मुरारीलाल मीणा 65 13,57,14,010 रुपए
अजमेर भागीरथ चौधरी 69 13, 38,11,555 रुपए
कोटा ओम बिरला 62 10,62,06,645 रुपए
भीलवाड़ा दामोदर अग्रवाल 68 7,13,92,415 रुपए
चूरू राहुल कस्वां 47 5,33,22,989 रुपए
चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी 48 4,09,73,304 रुपए
बीकानेर अर्जुन राम मेघवाल 70 3,76,54,863 रुपए
धौलपुर भजनलाल जाटव 55 3,32,82,184 रुपए
उदयपुर मन्नालाल रावत 52 2,71,25,206 रुपए
जयपुर मंजू शर्मा 64 2,36,61,843 रुपए
अलवर भूपेंद्र यादव 55 2,32,36,037 रुपए
जालोर लुंबाराम चौधरी 59 1,95,87,446 रुपए
बांसवाड़ा राजकुमार रोत 31 1,71,31,679 रुपए
राजसमंद महिमा सिंह मेवाड़ 52 1,13,76,000 रुपए
नागौर हनुमान बेनीवाल 52 81,10,760 रुपए
सीकर अमराराम 68 40,50,109 रुपए
भरतपुर संजना जाटव 26 23,10,193 रुपए

Tags

Next Story