लो-फ्लोर चालकों का दूसरे दिन भी कार्यबहिष्कार जारी, जयपुर शहरी ट्रांसपोर्ट दो दिन से बेपटरी

X
By - मदन लाल वैष्णव |26 Nov 2025 11:43 AM IST
जयपुर । लो-फ्लोर चालकों का दूसरे दिन भी कार्यबहिष्कार जारी है. जयपुर शहरी ट्रांसपोर्ट दो दिन से बेपटरी है. बगराना डिपो की पारस कंपनी के चालक अपनी मांगों को लेकर दो दिन से हड़ताल कर रहे है.
विभिन्न मार्गों पर लो-फ्लोर बसों का संचालन बाधित यात्रियों को परेशानी हो रही है. चालकों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
Next Story
