ससुराल वालों से परेशान विवाहिता ने किया सुसाइड

जयपुर। राजधानी जयपुर में दहेज प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। रामनगर विस्तार की कटारिया कॉलोनी में रहने वाली 32 वर्षीय श्वेता राव की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना ने परिवार और इलाके में गहरा आघात छोड़ा है।
पुलिस के अनुसार श्वेता राव की शादी जुलाई 2024 में फतेहपुर शेखावटी निवासी नरेश सिंह से हुई थी। दंपती का चार महीने का एक बेटा है। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही श्वेता को दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष की ओर से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा था। इसी कारण करीब एक महीने पहले वह अपने मायके आकर रहने लगी थी।
21 दिसंबर की शाम श्वेता की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह घर के कमरे में अचेत अवस्था में मिली। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान मंगलवार को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मेडिकल टीम की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
महेश नगर थाना पुलिस ने बुधवार को मृतका की मां की शिकायत के आधार पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जाएगी।
