खान विभाग का डीएमएफटी पोर्टल और वेबसाइट माह के अंत तक, ईज ऑफ डूइंग की दिशा में होगा बढ़ता कदम

जयपुर। प्रमुख सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम टी. रविकान्त ने कहा है कि राज्य के डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट डीएमएफटी का डेटा व मोनेटरिंग सिस्टम डोमेन पर उपलब्ध होना माइनिंग सेक्टर में ईज ऑफ डूइंग की दिशा में बढ़ता महत्वपूर्ण कदम होगा। खान विभाग द्वारा डीएमएफटी पोर्टल और वेबसाइट को अंतिम रुप दिया जा रहा है और इस माह के अंत तक डीएमएफटी पोर्टल और वेबसाइट औपचारिक रुप से काम करना आरंभ कर देने की तैयारी है। पोर्टल भारत सरकार के एनएमएफटी पोर्टल से इंटिग्रेटेड होने से अधिक उपयोगी व बहुआयामी हो सकेगा वहीं वेबसाइट पर केन्द्र व राज्य की खान विभाग की वेबसाइट से लिंक उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी गतिविधियों की पारदर्शिता और मोनेटरिंग में यह पोर्टल व वेबसाइट मील का पत्थर सिद्ध होगी। रविकान्त मंगलवार को सचिवालय में डीएमएफटी पोर्टल व डीएमएफटी वेबसाइट की तैयारी की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पोर्टल में कोर वर्क फ्लो, उपलब्ध राशि, प्रस्तावित कार्य और उनकी अनुमतियां व कार्यप्रगति और स्वीकृत राशि व व्यय की स्थिति एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। इससे डीएमएफटी गतिविधियों की प्रभावी मोेनेटरिंग व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।
इसी तरह से डीएमएफटी वेबसाइट भी अंतिम चरण में है। इसकी खासबात यह होगी कि स्टेटिक व डायनमिक डाटा के साा ही परिवेदनाओं के निस्तारण, जिलों की बेस्ट प्रेक्टिसेज, गतिविधियां, लाभार्थियों आदि की जानकारी भी उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव अरविन्द सारस्वत, ओएसडी श्रीकृष्ण शर्मा, एसजी एरियल सर्वें सुनील वर्मा, अधीक्षण खनि अभियंता विजिलेंस प्रताप मीणा और पोर्टल तैयार कर रही टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
