राजस्थान में अब पट्टा रजिस्ट्रेशन में महिलाओं को नहीं मिलेगी छूट, विभाग ने गुपचुप जारी किए आदेश

जयपुर । मुद्रण एवं पंजीयन विभाग ने लीज डीड (पट्टों) के रजिस्ट्रेशन में महिलाओं को मिलने वाली 1 फीसदी छूट को खत्म कर दिया गया है। विभाग की ओर से गुपचुप तरीके से इसके आदेश जारी कर दिए। नोटिफिकेशन निकलने के बाद सॉफ्टवेयर में भी छूट का प्रावधान हट गया है। इसके बाद पट्टा रजिस्ट्रेशन के समय महिलाओं से भी पुरुषों के बराबर 6 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी वसूली जा रही है। पंजीयन कार्यालय में लोगों को जैसे ही इसकी सूचना लग रही है, नोटिफिकेशन का विरोध किया जा रहा है। इससे पहले पट्टा रजिस्ट्रेशन में महिलाओं से पांच फीसदी स्टाम्प ड़्यूटी वसूली जाती थी।
महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराते समय तो 1 फीसदी की छूट के साथ 5 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी ली जा रही है। वहीं, पुरुषों से 6 फीसदी वसूला जा रहा है। खास बात है कि पट्टा रजिस्ट्रेशन में छूट का प्रावधान हटाने की सूचना अधिकारियों को भी नहीं है।
1- किसी पट्टे के पंजीयन में पंजीकृत मूल्य 10 लाख है। पहले उस पर 5 फीसदी स्टांप ड्यूटी यानी 50,000 रुपए लगते थे। स्टांप ड्यूटी पर सरचार्ज 30 फीसदी यानी 15000 व 1 फीसदी शुल्क यानी 10,000 रुपए लगते थे।
2- अब स्टांप ड्यूटी 6 फीसदी लगने के बाद 10 लाख स्टांप ड्यूटी 60,000 हो गई। इस पर 30 फीसदी सरचार्ज और एक फीसदी पंजीयन शुल्क के लग रहे हैं। यानी अब महिलाओं को 23000 रुपए ज्यादा देने पड़ रहे हैं।