7 दिसंबर को थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का प्रचार अभियान शुरू

X
By - vijay |10 Nov 2025 4:25 PM IST
जयपुर । थैलेसीमिया बच्चों के सहयोग के लिए 7 दिसम्बर को होने वाले रक्तदान शिविर का ई ब्लॉक, वैशाली नगर मे सदस्यो द्वारा डूर टू डूर प्रचार किया गया व पोस्टर लगाए गए । संस्था अध्यक्ष विनीत शर्मा व भंवरलाल जांगिड़ ने बताया कि थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चों को लगभग हर 15 दिन में जिंदगी भर खून चढ़ाना पड़ता है, उनके सहयोग के लिए अच्छाई संस्था व स्वच्छ भारत अभियान समिति द्वारा 7 दिसंबर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिव मंदिर पार्क, ई ब्लॉक, वैशाली नगर जयपुर मे दुर्लभ ब्लड बैंक व थैलेसीमिया चिल्ड्रन सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान भँवरलाल जांगिड़, विनीत शर्मा, रेनू जैन, प्रेम साहनी, ओम प्रकाश खोलिया, राकेश खटवा, दीपक रावत, प्रीति जांगिड़, प्रदीप जांगिड़, संदीप जांगिड़ आदि सदस्य मौजूद थे।
Next Story
