राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही 8 सितंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित, आज तीन विधेयक हुए पारित

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही 8 सितंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित, आज तीन विधेयक हुए पारित
X

जयपुर । राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही 8 सितंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 16वीं राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है.आज विधानसभा में 30 मिनट में तीन विधेयक पारित हुए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रश्नकाल में मौजूद रहे. करीब 50 मिनट तक सदन के अंदर सदन के नेता बैठे. संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि अतिवृष्टि के मामले में सरकार संवेदनशील है.

मुख्यमंत्री ने तत्काल गिरदावरी करने का निर्देश दिया है. जानबूझकर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया. विशेष पैकेज के रूप में सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को नुकसान का आकलन करने के लिए कहा है. प्रभारी मंत्री भी अपने अपने जिलों में जाएंगे. अधिकारियों से भी पूरी रिपोर्ट ली जा रही है. कांग्रेस सिर्फ नौटंकी करती है. कांग्रेस में अंतर्कलह है. कल राजेंद्र पारीक ने हमारे बिल का समर्थन किया था.

कांग्रेस विधायकों ने अतिवृष्टि फसल खराबी को लेकर सदन में नारेबाजी की. नारेबाजी के बीच सदन में बिल आया. कारखाना संशोधन विधेयक 2025 सदन में रखा गया. मंत्री सुमित गोदारा ने प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि श्रमिकों को लाभ दिया जा रहा है. श्रमिकों को रियायत दी गई. श्रमिक संगठनों के साथ बैठकों में सुझाव लिए गए थे. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की मजबूती की गई. रोजगार सृजन की दिशा में ये बिल अहम है.

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र में शोरगुल के बीच सदन में विधेयक पारित किया गया. राजस्थान विनियोग (संख्या 3) विधेयक 2025 पारित किया गया. कांग्रेसी सदस्य वेल में नारेबाजी कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री मंत्री दीया कुमारी ने विधेयक सदन की पटल पर रखा. राज्य की समेकित निधि से राशि को निकालने के लिए विधेयक शोरगुल के बीच ध्वनि मत से विनियोग विधेयक पारित हुआ.

Next Story