राजस्थान के कर्मचारियों को मिली डबल सैलेरी, विभाग ने की अकाउंट से नहीं निकालने की अपील

राजस्थान के कर्मचारियों को मिली डबल सैलेरी, विभाग ने की अकाउंट से नहीं निकालने की अपील
X

जयपुर । राजस्थान में समय पर तनख्वाह नहीं मिलने से परेशान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के बड़ी संख्या में कर्मचारियों को डबल सैलेरी मिल गई। तकनीकी खामी के कारण ऐसा हुआ। पहले तो रात को अकाउंट में सैलरी का मैसेज आया और फिर बुधवार शाम को फिर मैसेज पहुंचा तो कर्मचारी चौंक गए।

इनमें ज्यादातर जयपुर सिटी सर्कल के कर्मचारी शामिल हैं। इसके बाद निगम प्रशासन की नींद टूटी और मैसेज भेजकर अकाउंट से पैसा नहीं निकालने की अपील की। इस बीच कर्मचारियों ने आगामी सैलेरी में एडजस्ट करने के लिए कहा।

बताया जा रहा है कि इस खामी से करीब 3 करोड़ रुपए का अतिरिक्त ट्रांजैक्शन हुआ है। अब यह जांच का विषय है कि यह खामी बैंक स्तर पर हुई है या अफसरों के स्तर पर।

इस मामले में अकाउंट ऑफिसर सुनील शर्मा के जरिए मैसेज भेजा गया। इसमें बताया गया कि यह गडबड़ी बैंक के सॉफ्टवेयर से हुई है। विभाग की ओर से बैंक के माध्यम से पैसा वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बार सैलरी भी तीन दिन बाद आई।

Next Story