सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान पुलिस की नई पहल, अब राष्ट्रीय राजमार्गों पर लेन सिस्टम किया जाएगा लागू

जयपुर । सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान पुलिस नई पहल करने जा रही है. अब राष्ट्रीय राजमार्गों पर लेन सिस्टम लागू किया जाएगा. शुरुआत में यह व्यवस्था NH-48 पर चंदवाजी से शाहजहांपुर तक 125 किमी लंबे हिस्से में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया.
राजस्थान पुलिस ने ड्राइवरों को नई व्यवस्था समझाने के लिए 5 सितंबर तक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस दौरान पुलिसकर्मी और ट्रैफिक अधिकारी जगह-जगह वाहन चालकों को रोककर लेन सिस्टम की जानकारी देंगे और उन्हें निर्धारित लेन में चलने की समझाइश करेंगे.
6 सितंबर से इस नियम का सख्ती से पालन करवाया जाएगा. यदि कोई चालक निर्धारित लेन का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ चालान बनाकर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस और यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया- कि लेन सिस्टम को आसान और व्यवहारिक बनाने के लिए स्पष्ट नियम तय किए गए हैं.
पहली लेन (दाईं ओर, डिवाइडर के पास) तेज गति से चलने वाले वाहन और ओवरटेक करने वाले वाहनों के लिए होगी. दूसरी लेन मध्यम गति से चलने वाले वाहनों के लिए होगी. तीसरी लेन भारी वाहनों, जैसे ट्रक और बसों के लिए निर्धारित की गई है. जयपुर रेंज में हुई इस शुरुआत के बाद PHQ ने सभी SP को निर्देश दिए हैं.
अपने जिले में एक प्रमुख हाईवे पर लेन सिस्टम शुरू करने के निर्देश दिए हैं. PHQ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिला परिवहन अधिकारी से समन्वय करते हुए हाईवे पर शुरुआत की जाए. विशेषज्ञों का मानना है कि लेन सिस्टम लागू होने से सड़क हादसों में उल्लेखनीय कमी आएगी. नए सिस्टम से वाहन अपनी-अपनी गति और श्रेणी के हिसाब से चलेंगे. जिससे यातायात का प्रवाह भी बेहतर होगा और टकराव की संभावना कम होगी.
