अरब सागर से सीधा जुड़ेगा राजस्थान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में मिलेगी बड़ी उपलब्धि

अरब सागर से सीधा जुड़ेगा राजस्थान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में मिलेगी बड़ी उपलब्धि
X

जयपुर । विकसित राजस्थान की दिशा में बड़ा सपना साकार होगा. राजस्थान में पानी के जहाज चलेंगे, अरब सागर से राजस्थान सीधा जुड़ेगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बड़ी उपलब्धि मिलेगी।

राजस्थान समुद्री कनेक्टिविटी के नए युग में प्रवेश करेगा. जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के प्रयासों को सफलता मिली है. इंडस्ट्रियल पावर कॉरिडोर के तहत जालोर में इनलैंड पोर्ट बनेगा. इनलैंड पोर्ट के जरिए जलमार्ग से अंतरराष्ट्रीय व्यापार के द्वार खुलेंगे।

कांडला पोर्ट से पानी के जहाजों का सीधा जालोर तक आवागमन होगा. 10 हजार करोड़ से अधिक राशि से करीब 262 किमी लंबा जलमार्ग होगा. इनलैंड पोर्ट से 50 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

Next Story