राजस्थान के नए 17 जिलों का होगा रिव्यू, प्रदेश में फिर से 33 जिले हो सकते हैं

राजस्थान के नए 17 जिलों का होगा रिव्यू, प्रदेश में फिर से 33 जिले हो सकते हैं
X

जयपुुर। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में बने 17 जिलों और 3 नए संभागों की समीक्षा की जाएगी. राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने इसकी समीक्षा के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति बनायी है. समिति में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद्र बैरवा को संयोजक बनाया गया है.

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कन्हैयालाल चौधरी, हेमंत मीणा और सुरेश सिंह रावत को सदस्य बनाया गया है. समिति का प्रशासनिक विभाग राजस्व विभाग होगा और राजस्व विभाग के एसीएस इसके सदस्य सचिव होंगे. नए बने 17 जिलों और 3 संभागों के लिए ये आदेश राजस्व विभाग की तरफ से जारी किए गए हैं.

पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 5 अगस्त 2023 को अधिसूचना जारी कर, अशोक गहलोत ने नए जिले और संभाग बनाए थे, जिससे संभाग कुल 10 हो गये थे और 33 की जगह 50 जिलों राजस्थान में हो गये थे. जो 17 जिले बनाये ये थे उनमें दूदू, जयपुर ग्रामीण, केकड़ी,ब्यावर, कोटपूतली, खैरतल डीग, गंगापुर सिटी, नीमकाथाना, शाहपुरा, सांचौर, सलूंबर, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, फलौदी, डीडवाना और बालोतरा शामिल है.

Tags

Next Story