अमेरिका-जर्मनी से मंगाए गए 6 विमान: राजस्थान की पहली फ्लाइंग एकेडमी शुरू: किशनगढ़ में तैयार होंगे पायलट,

राजस्थान की पहली फ्लाइंग एकेडमी शुरू: किशनगढ़ में तैयार होंगे पायलट,
X

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किशनगढ़ में पहले फ्लाइंग एकेडमी का उद्घाटन किया। इस दौरान सभी नए प्लेन को वाटर कैनन से सैल्यूट किया गया। इसके साथ ही किशनगढ़ से रविवार से पहले बैच की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई है।

सीएम भजनलाल रविवार को किशनगढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखाकर ट्रेनिंग प्लेन को रवाना किया। सीएम ने कार्यक्रम मे भाषण के दौरान कहा कि हम मेहनत करते हैं, और मन से, दिल लगाकर काम करते हैं। जिसका फायदा हमारी आने वाली पीढ़ी को मिलता है।

युवाओं के सपने की उड़ान को ऊंचा बनाना

उन्होंने कहा कि विमान चालक के रूप में यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी होगी। विमान सिर्फ एक साधन ही नहीं, ये विकास का इंजन भी है। हमें PM मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाना है। इसके साथ ही प्रदेश के युवाओं से कहना चाहता हूं कि सपनों की उड़ान को और ऊंचा बनाने के लिए आप भी आगे आकर शामिल हों।

एयरपोर्ट का होगा विस्तार

सीएम ने कहा कि किशनगढ़ एयरपोर्ट को आगे बढ़ाने के लिए जो भी जरूरत होगी। हमारे द्वारा पूरी की जाएगी। एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। किशनगढ़ एयरपोर्ट पर यात्रियों का लगातार भार बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए जल्द ही विस्तार किया जाएगा।

एयरपोर्ट से मिलेगा व्यापार को बढ़ावा

एयरपोर्ट की वजह से पर्यटन बढ़ेगा। जिससे यहां के व्यापारियों को लाभ होगा। वैसे भी राजस्थान पर्यटन की दृष्टि से काफी आगे बढ़ रहा है। तो हमें भी हमारे नागरिक होने का कर्तव्य निभाना है। राजस्थान के पहले फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के लिए आप सभी प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। यह एकेडमी आपको काफी ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी।

Next Story