घुमन्तु समुदाय के लिए सहायता शिविरों का संचालन 31 जनवरी तक

घुमन्तु समुदाय के लिए सहायता शिविरों का संचालन 31 जनवरी तक
X

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से घुमन्तु समुदाय (विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु) के लिए चल रहे सहायता शिविरों के संचालन संबंधी दिशा निर्देश दिए।

बैठक में मोदी ने कहा कि विभाग की प्राथमिकता अधिक से अधिक लोगों को ऑनलाइन घुमन्तु पहचान प्रमाण पत्र जारी कर कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 31 जनवरी तक लगने वाले शिविरों में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करें।

निदेशक ने प्रत्येक शिविर में एक प्रभारी अधिकारी एवं दो-तीन ई-मित्र धारकों की उपस्थिति अनिवार्य करने, तथा पहचान पत्र जारी करने में आवेदन शुल्क नहीं लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शिविरों में मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने में सक्रियता जरूरी है।

मोदी ने हर पंचायत समिति और शहरी क्षेत्र में स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार 5-8 वार्ड का क्लस्टर बनाकर शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अतिरिक्त निदेशक अशोक जांगिड़, उप निदेशक श्रद्धा गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story