RSSB ने जारी किए नए आदेश, सरकारी नौकरी की परीक्षा में अनुपस्थित रहने पर देने होंगे 2250 रुपए

X
जयपुर । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाल ही में एक नए आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया है। यह आदेश अब लागू होगा और यदि कोई अभ्यर्थी लगातार दो परीक्षाओं में अनुपस्थित रहता है तो उसे तीसरी परीक्षा के लिए आवेदन करते समय 750 रुपए का जुर्माना देना होगा। इसके अलावा अभ्यर्थी दो बार से ज्यादा परीक्षा में अनुपस्थित रहता है तो जुर्माना बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया जाएगा। इससे भी ज्यादा यदि अभ्यर्थी चार परीक्षाओं में अनुपस्थित रहता है तो उस पर 2250 रुपए तक जुर्माना लगाया जाएगा।
Next Story