राज्य युवा महोत्सव में बोले सीएम भजनलाल शर्मा, सरकार का प्रयास है कि युवा नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बने

राज्य युवा महोत्सव में बोले सीएम भजनलाल शर्मा, सरकार का प्रयास है कि युवा नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बने
X

जयपुर। राज्य युवा महोत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिरकत की. सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार का प्रयास है कि युवा नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बने. युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन लगातार दे रहे हैं. सरकार ने इंटर यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया का शानदार आयोजन किया. संसाधनों की कमी से कोई खिलाड़ी पीछे नहीं रहना चाहिए.

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारा युवा हमारे राष्ट्र की नींव है.हमने एक साल का नौकरी कैलेंडर जारी किया है. हम तय समय पर परीक्षा आयोजित करके नौकरी देंगे. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने जो काम किए है वह सिर्फ शुरुआत है. युवा जो भाषा सीखना चाहता है वह सीखिए. आप राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाइए.

सीएम भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने कहा था कि इतनी नौकरी कैसे देंगे. हमने कहा था की डायरी पेन हाथ में रखिए हिसाब लिखते जाए. पूर्ववर्ती सरकार ने युवाओं को धोखा दिया. हमने 351 परीक्षा बिना बाधा के पूरी करायी है. हम राजस्थान के युवाओं के भरोसे पर खरा उतरेंगे.

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था 21 वीं सदी भारत की होगी. तब उस नरेंद्र ने घोषणा की थी आज यह नरेंद्र (मोदी) करके दिखा रहा है. राज्य सरकार ने युवाओ को लगातार अवसर दिए हैं. हमारी सरकार के समय अब तक एक भी पेपर आउट नहीं हुआ.

इससे पहले खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के भविष्य की ताकत आज कार्यक्रम में है. आज देश युवाओं के लिए तैयार किया जा रहा है. नवाचार के माध्यम से युवाओं को मौके दिए जा रहे हैं. साढ़े सात हजार से अधिक स्टार्टअप चलाए प्रदेश में जा रहे है. युवाओं के विचार राज्य और राष्ट्र को बदलने की ताक़त रखते हैं. जो आगे बढ़ता है उसी के सामने चुनौती आती है.

Tags

Next Story