कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की मेहंदी और हल्दी आज:सिंगर बी-प्राक, जया किशोरी जयपुर पहुंचीं; संजय दत्त समेत कई सेलिब्रिटी आएंगे

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की मेहंदी और हल्दी आज:सिंगर बी-प्राक, जया किशोरी जयपुर पहुंचीं; संजय दत्त समेत कई सेलिब्रिटी आएंगे
X

जयपुर। वृंदावन (मथुरा) के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी 5 दिसंबर को जयपुर में होगी। विवाह-समारोह में आज मेहंदी-हल्दी की रस्म होगी। शाम को संगीत का भी कार्यक्रम होगा।

इसमें बॉलीवुड सिंगर बी प्राक सहित कई सेलिब्रिटी भी शामिल हो सकते हैं। जयपुर के ताज आमेर होटल में हो रहे शादी-समारोह में बुधवार को मायरा-भात की रस्म हुई।

कथावाचक जया किशोरी भी इस फंक्शन में शामिल हुईं। कथावाचक इंद्रेश उपाध्यक्ष शुक्रवार को हरियाणा के यमुनानगर की रहने वालीं शिप्रा शर्मा के साथ 7 फेरे लेंगे।

तीन दिन के इस विवाह समारोह के लिए इंद्रेश उपाध्याय और उनका परिवार बुधवार रात को जयपुर में पहुंचा था। होटल के कुंदन वन में रात को भात का कार्यक्रम हुआ।

इसमें कथावाचक के परिवार के साथ बॉलीवुड सिंगर बी प्राक, एक्टर संजय दत्त सहित कई सेलिब्रिटी शामिल होंगे। वैदिक रीति-रिवाज से होने वाले विवाह का मुख्य फंक्शन शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा।

इंद्रेश और शिप्रा के विवाह के लिए एक विशेष आमंत्रण पत्र तैयार कराया गया है। इसके साथ वृंदावनधाम के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद भी भेजा गया है। इसमें राधारमणजी से मिश्री-इलायची, तुलसी सहित अन्य मंदिरों से लड्‌डू भेजे गए हैं।

Next Story