सुप्रीम कोर्ट में शांति धारीवाल की याचिका खारिज, ट्रायल कोर्ट में होगी भ्रष्टाचार मामले की जांच

X
By - मदन लाल वैष्णव |1 Dec 2025 4:30 PM IST
जयपुर । राजस्थान के बहुचर्चित एकल पट्टा घोटाले में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। शीर्ष अदालत ने उनकी विशेष अनुमति याचिका को सुनने से इनकार करते हुए एक नवंबर 2024 के आदेश को बरकरार रखा।
बता दें कि कोर्ट ने स्पष्ट किया कि एसीबी कोर्ट, जयपुर में लंबित प्रोटेस्ट पिटीशनों के निपटारे से पहले धारीवाल के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई या गिरफ्तारी नहीं की जाएगी। लेकिन जांच प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी।
सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई ने सुनवाई के दौरान कहा, भ्रष्टाचार मामले में कानूनी प्रक्रिया ट्रायल कोर्ट स्तर पर जारी रहेगी। वही आगे की कार्रवाई तय करेगा।
Next Story
