जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा-तफरी ; मॉकड्रिल की सूचना से मिली राहत

X
जयपुर । जिला कलेक्ट्रेट जयपुर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पूरे परिसर को खाली कराया गया। बम की आशंका के चलते कलेक्ट्रेट के हर कमरे की गहन तलाशी ली गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि जांच के दौरान यह मॉकड्रिल निकली, जिसके बाद सभी ने चैन की सांस ली।
बम की धमकी को लेकर हुई इस मॉकड्रिल के बाद प्रशासन ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील की है। सुबह अचानक जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों और आगंतुकों को बाहर निकालने के निर्देश दिए। कुछ ही देर में पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची और सघन तलाशी अभियान चलाया।
Tags
Next Story