राजस्थान के ये सरकारी कर्मचारी करेंगे आंदोलन! 25 साल से कर रहे मांग

जयपुर । राजस्थान में पुलिस के समान वेतनमान की मांग को लेकर प्रदेश के जेल प्रहरी एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। वेतन विसंगतियां दूर करने के आदेश लागू नहीं होने से नाराज प्रहरी 15 सितंबर के बाद आंदोलन की घोषणा करेंगे, इस पर रणनीति तय करने के लिए जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी। विभिन्न जेलों में करीब 3000 से ज्यादा जेल प्रहरी कार्यरत हैं। प्रहरी पुलिस के समान 24 ग्रेड पे की मांग कर रहे हैं, जबकि उन्हें वर्तमान में 1900 ग्रेड पे मिल रहा है। पिछले 25 साल से समान वेतनमान की मांग उठ रही है।

जेल प्रहरियों का कहना है कि साल 1988 से 1998 तक जेल प्रहरियों को पुलिस के समान ही वेतनमान मिलता था। इसके बाद वित्त विभाग ने 1 मार्च 1998 को पुलिस कार्मिकों के वेतनमान में संशोधन कर दिया, जिससे जेल विभाग के कार्मिकों के वेतनमान में असमानता हो गई।

समान वेतन की मांग को लेकर जेल प्रहरियों ने साल 2017 में वसुंधरा सरकार और साल 2023 में कांग्रेस सरकार के समय आंदोलन करते हुए मैस का बहिष्कार किया था। कर्मचारी संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस सरकार में हुए आंदोलन के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री, जेल मंत्री, गृह सचिव और जेल सुधारो के लिए बनी कमेटी ने पुलिस के समान वेतनमान की अनुशंसा की थी।

उसके बावजूद आज तक पे स्केल नहीं बढ़ाया गया है, और न ही बजट में कोई बड़ी घोषणा प्रहरियों के लिए की गई है। इससे नाराज अब जेल प्रहरी एक बार फिर आंदोलन के लिए मजबूर हैं।

Next Story