छात्राओं को इस बार ‘केसरिया साइकिल’ देगी सरकार
जयपुर । राजस्थान के सरकारी स्कूंल राजस्थान के सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली करीब आठ लाख छात्राओं को अब केसरिया रंग की साइकिल निशुल्क दी जाएगी।ंलों में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली करीब आठ लाख छात्राओं को अब केसरिया रंग की साइकिल निशुल्क दी जाएगी।
दरअसल, राजस्थान में कक्षा 8वीं पास कर चुकी छात्राओं को 9वीं में प्रवेश लेने पर सरकार की ओर से नि:शुल्क साइकिल दी जाती है। राजस्थान में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2009 में नि:शुल्क साइकिल योजना की शुरुआत हुई थी। वर्तमान में प्रदेश में 9वीं की छात्राओं की संख्या 7 लाख 96 हजार 788 है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि केसरिया रंग शौर्य और वीरता की पहचान है। जब हमारा देश आजाद हुआ, तब देशभक्त यही रंग पहनकर क्रांति करते थे। सूर्य भगवान पूरे विश्व को प्रकाश देते हैं। उनका उदय होता है, तब यही रंग होता है। इसी सोच के साथ हमने साइकिल के रंग केसरिया करने का फैसला किया है। इसके टेंडर जारी हो गए हैं। बता दें कि साइकिल का रंग बदलने से सरकार पर करीब 15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।