जयपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, CISF को भेजा गया धमकी भरा मेल
जयपुर एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए आई है।राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) को एक धमकी भरा मेल मिला, जिसमें एयरपोर्ट को निशाना बनाने की बात कही गई। हाल के दिनों में यह तीसरी बार है, जब जयपुर को बम धमाकों की धमकी दी गई है। इससे पहले शहर के प्रमुख स्कूलों और रेलवे स्टेशन को निशाना बनाने की धमकियां मिल चुकी हैं।
इस बार मिली धमकी का कंटेंट पिछले मेल्स से काफी अलग है, जो इसे और अधिक गंभीर बना रहा है। मेल में लिखा गया है, याद रखना, दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से हमने अकेले टक्कर ली है। मैंने उनके अहंकार को तोड़ा है और उन्हें निराश किया है! इसके साथ ही मेल में धमकियों को बढ़ाते हुए कहा गया, बूम बूम और बड़े धमाके होंगे! मेल में धमकी देने वाले ने खुद को 'जय महाकाल' और 'जय मां आदिशक्ति' के नारे लगाते हुए संबोधित किया। मेल के अंत में लिखा गया, कोई रोक नहीं सकेगा, कोई बच नहीं पाएगा। खेल शुरू हो गया है।
CISF और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है और एयरपोर्ट की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। फिलहाल, एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस और खुफिया विभाग इस मेल के स्रोत का पता लगाने के प्रयास में जुटे हुए हैं, ताकि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जा सके। वहीं, आम जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।