राजस्थान के सभी 190 शहरी निकायों में एक साथ होगा चुनाव, सामने आई संभावित तारीख

By - मदन लाल वैष्णव |29 May 2025 5:19 PM IST
जयपुर। स्थानीय स्वशासन (LSG) विभाग ने राज्य सरकार के निर्देशों के बाद 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच राजस्थान भर में सभी 190 शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। यह पहली बार होगा जब राज्य सभी नगर निगमों के चुनाव एक साथ कराएगा और यह ‘एक राज्य, एक चुनाव’ मॉडल को लागू करने की योजना का हिस्सा है।
राजस्थान के LSG मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने ने बताया कि राज्य सरकार साल के अंत तक सभी शहरी स्थानीय निकायों (ULB) के बोर्ड बनाना चाहती है। इसे पूरा करने के लिए, सभी यूएलबी के चुनाव और मतगणना प्रक्रिया 15 दिसंबर तक पूरी होनी चाहिए। खर्रा ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से वोटिंग के लिए तारीखें तय करना राज्य चुनाव आयोग पर निर्भर है।
Tags
Next Story
