SMS के SSB अस्पताल से बड़ी दर्दनाक खबर, अस्पताल के 7वें फ्लोर से नीचे गिरे मरीज की हुई मौत

जयपुर । SMS के SSB अस्पताल से बड़ी दर्दनाक खबर मिल रही है. अस्पताल के 7वें फ्लोर से नीचे गिरे मरीज की मौत हुई. मरीज अस्पताल के मुख्य भवन में नेफ्रोलॉजी के OPD के बाहर चौक में गिरा था.

घटना के वक्त OPD में सैकड़ों की संख्या में मरीज व परिजन मौजूद थे. ऊंचाई से गिरने से मृतक का शरीर क्षत विक्षत हुआ. ऐसे में पूरे OPD में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मरीज के क्षत विक्षत शरीर को पोटली में ले जाया गया.

Next Story