राजस्थान में 13 से 16 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ अधंड के साथ लाएगा बारिश

राजस्थान में मार्च माह के शुरुआती सप्ताह में तेज गर्मी के बाद अब आगामी दो-तीन दिन तक प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार 13 से 16 मार्च के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। जिससे उत्तर-पश्चिम व उत्तरी भागों में अंधड़ के साथ बारिश व बूंदाबादी होने की संभावना है। विभाग ने अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं व सीकर सहित कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।
मौसम केन्द्र के अनुसार आज से एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज बीकानेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश व बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं, 14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग व जैसलमेर, फलोदी, नागौर व आस-पास के क्षेत्रों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश व अचानक तेज हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटा से चलने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, 16 मार्च को भी जयपुर व भरतपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। आगामी 48 घंटो में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है। 14 मार्च को बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज होने से हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है।