पोकरण में गौ-हत्या के विरोध में आज पूर्ण बंद, विशाल महारैली का आह्वान

X
By - मदन लाल वैष्णव |10 Jan 2026 12:48 PM IST
पोकरण । केलावा गांव में गोवंश की हत्या की घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश है। इसी के विरोध में आज पोकरण बंद का आह्वान किया गया है। गौ-हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पंचायत समिति सांकड़ा मुख्यालय के सामने आमजन एकत्रित होंगे।
यहां से प्रदर्शनकारी विशाल जुलूस के रूप में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान विधायक महंत प्रतापपुरी, पूर्व विधायक सांग सिंह, पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ सहित हिंदू संगठनों के पदाधिकारी एवं विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहेंगे।
व्यापार मंडल अध्यक्ष ने सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर पोकरण बंद को सफल बनाने एवं गौ-हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर निकाली जा रही महारैली में सहयोग करने की अपील की है।
Tags
Next Story
