जैतारण नगर पालिका अध्यक्ष भाटी निलंबित

X
By - भारत हलचल |27 May 2025 1:33 PM IST
पाली जिले की जैतारण नगर पालिका अध्यक्ष रामस्वरूप भाटी को निलंबित कर दिया गया है। स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश किए है। बताया जा रहा है कि मास्टर प्लान के विपरीत ले-आउट प्लान अनुमोदन की शिकायत के आधार पर नियम विरुद्ध 90A पर कार्रवाई की गई है। शिकायत पर स्थानीय उपनिदेशक से जांच कराई गई थी।
Next Story
