चलती बस से उतरते समय युवक की मौत, टायर ने पैरों को कुचला

X
By - मदन लाल वैष्णव |9 Jun 2025 1:29 PM IST
झुंझुनूं । जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक चलती रोडवेज बस से उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी वह नीचे गिर गया। दुर्भाग्यवश, बस का पिछला टायर उसके दोनों पैरों को कुचलता हुआ निकल गया। इस दर्दनाक हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। यह खबर सुनकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यह घटना लापरवाही का नतीजा बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
Tags
Next Story
