डंपर की टक्कर से सड़क हादसा, दादा की मौत, पोता गंभीर घायल

झुंझुनूं। जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार दादा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना गुढ़ागौड़जी स्टेट हाईवे पर उबली बालाजी बस स्टैंड के पास हुई। ओला की ढाणी निवासी सुलतान ओला अपने पोते कपिल के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए डंपर ने आगे निकलने के प्रयास में बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े।
हादसे में सुलतान ओला को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घायल कपिल को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे जयपुर रेफर किया गया है।
दुर्घटना के बाद डंपर चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
