जोधपुर एनसीबी ने 50 लाख रुपए कीमत की अफीम के साथ तस्कर को पकड़ा, बाइक जब्त

जोधपुर एनसीबी ने 50 लाख रुपए कीमत की अफीम के साथ तस्कर को पकड़ा, बाइक जब्त
X


पाली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर जोनल यूनिट ने पाली जिले में 27 सितंबर को हाईवे पर कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए की अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 8 किलो अफीम और बाइक जब्त की गई।

एनसीबी जोधपुर के आईआरएम घनश्याम सोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम संदिग्ध बाइक सवार को रोककर तलाशी ली। बाइक के सीट कवर के नीचे बनाए गए गुप्त बॉक्स में प्लास्टिक की थैलियों में अफीम मिली। आरोपी को पाली सदर थाना ले जाकर आगे की कार्रवाई की गई और एनसीबी जोधपुर में मामला दर्ज किया गया।

एनसीबी ने कहा कि यह अभियान नशीली दवाओं की तस्करी रोकने और “ड्रग-फ्री इंडिया” पहल को सशक्त बनाने के लिए लगातार जारी है। एनसीबी के जोधपुर और जयपुर जोनल निदेशकों ने नागरिकों से तस्करी की जानकारी साझा करने के लिए **MANAS पोर्टल** और **टोल-फ्री नंबर 1933** का उपयोग करने की अपील की है।


Next Story