जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 28.5 किलो अफीम का दूध जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 28.5 किलो अफीम का दूध जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
X


जोधपुर। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की जिला विशेष टीम (डीएसटी) और पूर्व तथा करवड़ थाना पुलिस ने मंगलनाथ क्षेत्र में एक कार से **28.508 किलो अफीम का दूध** बरामद किया है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य साझेदार अभी फरार है। पुलिस का दावा है कि यह जिले में अब तक की अफीम की सबसे बड़ी बरामदगी है।

**गोपनीय सूचना पर छापेमारी**

पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि डीसीपी पूर्व पीडी नित्या को गोपनीय सूचना मिली कि एक कार में भारी मात्रा में मादक पदार्थ जोधपुर लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर डीएसटी पूर्व को सक्रिय किया गया और तस्करों की मोबाइल लोकेशन के अनुसार कार का पीछा किया गया। मंगलनाथ क्षेत्र में कार को रोककर तलाशी लेने पर टायर के ऊपर बने गोपनीय बॉक्स में 28.508 किलो अफीम का दूध पाया गया।

**गिरफ्तारी और जांच**

पुलिस उपायुक्त पूर्व पीडी नित्या ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर अफीम जब्त की गई। इस कार्रवाई में **लोरड़ी पंडितजी निवासी नरपत सिंह राजपुरोहित** को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसके सहयोगी और साझेदार **शीशपाल गुर्जर (सीकर)** को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं **बालोतरा निवासी ओमप्रकाश** की अभी तलाश जारी है।

पुलिस ने इस कार्रवाई को जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है और कहा कि फरार आरोपी को जल्द ही पकड़ा जाएगा।

Next Story