जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत, 1 घायल
X
जोधपुर। जोधपुर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल बालेसर थाने के तहत जोधपुर से पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर देर रात 38 मील के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि देर रात कंटेनर और बोलेरो कैंपर में जोरदार भिड़ंत हुई। इसमें बोलेरो कैंपर में सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल है। दोनों मृतक जैसलमेर के एका गांव निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और घायल को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद दोनों गाड़ियों को मौके से हटाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Next Story