कार पलटने से 3 लोगों की मौत, 8 घायल

X
By - मदन लाल वैष्णव |15 Nov 2025 12:13 PM IST
जोधपुर । राजस्थान के जोधपुर जिले में कार पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई। अन्य 8 लोग घायल हो गए। बिलाड़ा के खारिया मीठापुर के पास कार पलटने से हादसा हुआ। बिलाड़ा पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल शैतानाराम के पर पहुंचे। दो गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया है। शेष 6 लोगों का बिलाड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है।जैतारण के भाकरवास से बिलाड़ा स्थित अपने घर पर सभी आ रहे थे। बिलाड़ा थाना प्रभारी सवाई सिंह नजर बनाए हुए है. ग्रामीण एसपी नारायण टोगस बराबर फीडबैक ले रहे है।
Tags
Next Story
