कार से 96.240 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

कार से 96.240 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
X

जोधपुर। मथानिया थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सहरद उम्मेदनगर के पास एक ब्रेजा कार से 96.240 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों में विकास पुत्र सोहनलाल विश्नोई (उम्र 22 वर्ष), निवासी खोखरिया, थाना कापरड़ा, कपिल पुत्र रूपनाथ कीर (उम्र 22 वर्ष), निवासी सुखेड़ा, पुलिस थाना पीपलोदा, जिला नीमच (मध्यप्रदेश) तथा धर्मपाल पुत्र प्यारचंद कीर (उम्र 26 वर्ष), निवासी उगरान, पुलिस थाना जिरन, जिला नीमच (मध्यप्रदेश) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा अवैध रूप से डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर ब्रेजा कार को रोका गया, तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ।

मथानिया थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि नशीले पदार्थ की सप्लाई कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।

Tags

Next Story