पश्चिमी राजस्थान में अनार की फसलों पर रहस्यमयी वायरस का कहर तेज ! देश में तीसरे स्थान पर पहुंचा उत्पादन अब संकट में

पश्चिमी राजस्थान में अनार की फसलों पर रहस्यमयी वायरस का कहर तेज ! देश में तीसरे स्थान पर पहुंचा उत्पादन अब संकट में
X

जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान में अनार की फसलों पर रहस्यमयी वायरस का कहर तेज हो गया है. जोधपुर–बाड़मेर–जालोर जोन में बड़े पैमाने पर अनार गंभीर संक्रमण की चपेट में आ गया है. देश में तीसरे स्थान पर पहुंचा अनार उत्पादन अब संकट में है. निदेशक एस.पी.एस. तंवर के निर्देशन में विशेष प्रशिक्षण योजना तैयार की गई है. वैज्ञानिक धीरज सिंह व ओमप्रकाश मीणा सक्रिय, समाधान पर शोध जारी है.

किसानों द्वारा 3–4 गुना अधिक खेती से मिट्टी पर दबाव बढ़ा है, बीमारी बढ़ने की आशंका है. कई इलाकों में किसान मजबूरन अनार के पौधे उखाड़ने लगे है. किसानों को नई तकनीक व प्रबंधन तरीके सिखाने की पहल शुरू हुई है. अनार बेल्ट में संकट गहराया, कृषि वैज्ञानिकों ने तत्काल कदम उठाने की अपील की है.

Tags

Next Story