तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त" गाने से की अक्षय कुमार ने अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत, परफॉर्मेंस देखकर मेहमानों ने किया एन्जॉय

X
By - मदन लाल वैष्णव |4 Dec 2025 1:44 PM IST
जोधपुर। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार एयरपोर्ट पहुंचे. चार्टर विमान से मुंबई के लिए रवाना हुए. एक शादी समारोह में अपनी प्रस्तुति देने कल शाम जोधपुर आए थे. कल शाम मेहरानगढ़ फोर्ट में संगीत संध्या का आयोजन था.
आज उम्मेद भवन में विवाह समारोह का आयोजन है. आपको बता दें कि जोधपुर में शाही शादी का आयोजन किया गया. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कल संगीत संध्या में अपनी प्रस्तुति दी.
"तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त" गाने से अक्षय कुमार ने अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत की. अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस देखकर मेहमानों ने एन्जॉय किया. अक्षय कुमार ने सभी मेहमानों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. कल रात्रि मेहरानगढ़ फोर्ट में संगीत संध्या का आयोजन था. आज उमेद भवन पैलेस में शाही शादी का आयोजन होगा.
Tags
Next Story
